CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 21-Nov-2024

भारतीय नौसेना के लिये यूनिकॉर्न मस्तूलों के सह-विकास हेतु जापान सरकार के साथ कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए

वैश्विक मामले

चर्चा में क्यों? 

15 नवंबर, 2024 को भारत और जापान ने भारतीय नौसेना के लिये यूनिकॉर्न मस्तूल (UNICORN Mast) के सह-विकास के लिये टोक्यो में कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। यह सहयोग, दोनों देशों के बीच रक्षा उपकरणों के पहले सह-विकास को चिह्नित करता है, जिसका उद्देश्य नौसेना की स्टेल्थ क्षमताओं को बढ़ाना है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) उन्नत संचार प्रणाली विकसित करने हेतु जापान की ATLA के साथ साझेदारी करेगा।