23-May-2025

भारत का पहला नॉन-इनवेसिव ब्लड टेस्ट टूल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

हैदराबाद स्थित नीलोफर अस्पताल ने भारत की पहली AI-संचालित, सुई-रहित ब्लड टेस्ट तकनीक प्रस्तुत की है, जो एक मिनट से भी कम समय में ब्लड टेस्ट का परिणाम प्रदान करने में सक्षम है। 

प्रमुख निष्कर्ष 

  • हैदराबाद स्थित नीलोफर अस्पताल भारत में AI-संचालित, सुई-रहित ब्लड टेस्ट टूल का उपयोग करने वाला पहला अस्पताल बन गया है। 
  • अमृत स्वस्थ भारत नामक इस टूल को हेल्थ-टेक स्टार्टअप क्विक वाइटल्स द्वारा विकसित किया गया है। 
  • यह टूल फेस-स्कैनिंग की उन्नत तकनीक का उपयोग कर, मानव शरीर से रक्त निकाले बिना, मात्र 20 से 60 सेकंड में ब्लड टेस्ट के परिणाम प्रदान करता है। 
  • यह रक्तचाप और ऑक्सीजन संतृप्ति जैसे महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों का भी मापन करता है, जिससे यह एक नॉन-इनवेसिव और नैदानिकी की शीघ्र विधि बन जाती है।