21-Jul-2025
काशी घोषणा
विविध
चर्चा में क्यों?
युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन वाराणसी के रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ, जिसमें काशी घोषणा को औपचारिक रूप से अपनाया गया।
काशी घोषणा के बारे में
- शिखर सम्मेलन का विषय था "विकसित भारत के लिये नशा मुक्त युवा"।
- कार्यक्रम का समापन काशी घोषणा को अपनाने के साथ हुआ, जिसमें वर्ष 2047 तक मादक द्रव्यों के सेवन को समाप्त करने की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
- शिखर सम्मेलन का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया गया था।
MCQ के माध्यम से तैयारीप्रश्न. काशी घोषणा के साथ संपन्न हुए युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय क्या था? (1) स्वस्थ राष्ट्र के लिये फिट इंडिया (2) डिजिटल इंडिया के लिये युवा नवाचार (3) विकसित भारत के लिये नशा मुक्त युवा (4) सशक्त युवाओं के लिये कौशल भारत उत्तर: (3) विकसित भारत के लिये नशा मुक्त युवा |