CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 20-May-2025

नया OCI पोर्टल

भारतीय राजनीति

चर्चा में क्यों? 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक नया ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल लॉन्च किया। 

नए OCI पोर्टल के बारे में 

  • नया OCI पोर्टल 5 मिलियन से अधिक मौजूदा OCI कार्डधारकों और नए आवेदकों के लिये बेहतर सुविधाएँ, बेहतर सुरक्षा और उपयोग में आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है। 
  • विदेशी भारतीय नागरिक (OCI) योजना 2005 में नागरिकता अधिनियम, 1955 में संशोधन करके शुरू की गई थी। 
  • यह योजना भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत के विदेशी नागरिक के रूप में पंजीकरण कराने की अनुमति देती है, यदि वे 26 जनवरी 1950 को या उसके बाद भारत के नागरिक थे, या उस तारीख को नागरिक बनने के पात्र थे। 
  • जो लोग पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक हैं या थे, या जिनके माता-पिता, दादा-दादी या परदादा-परदादी इन देशों के नागरिक थे, वे OCI के लिये पात्र नहीं हैं। 
  • पहला OCI सेवा पोर्टल 2013 में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया भर में 180 से अधिक भारतीय मिशनों और 12 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों (FRRO) में संचालित होता है। 
  • तकनीकी सुधारों और OCI कार्डधारकों से प्राप्त फीडबैक के कारण, पोर्टल को पिछली समस्याओं को दूर करने और उपयोगकर्त्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिये पुनः डिज़ाइन किया गया है।