CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 30-Apr-2025

संक्षिप्त समाचार

संक्षिप्त समाचार

द्वितीय एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप 

  • भारत ने द्वितीय एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 83 स्वर्ण पदक जीते। 
  • विजेता: भारत 
  • यह चैंपियनशिप नई दिल्ली में आयोजित की गई। 
  • एशिया योग फेडरेशन के अध्यक्ष: डॉ. संजय मालपानी 

विश्व टेबल टेनिस (WTT) प्रतियोगी ट्यूनिस 

  • मानुष शाह और दीया चितले ने WTT कंटेंडर ट्यूनिस 2025 में मिश्रित युगल खिताब जीता। 
  • जापान के सोरा मात्सुशिमा और मिवा हरिमोटो मिश्रित युगल वर्ग में उपविजेता रहे। 
  • जापान की मिवा हरिमोटो महिला एकल वर्ग में विजयी रहीं, जबकि फ्रांस के फेलिक्स लेबर्न ने पुरुष एकल वर्ग में खिताब जीता। 
  • पुरुष युगल का खिताब जर्मन जोड़ी बेनेडिक्ट डूडा और बेंड्रे बर्टेल्समेयर ने जीता। 

कृत्रिम बुद्धिमत्ता तैयारी सूचकांक (AIPI) 

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वैश्विक AI तत्परता का आकलन करने के लिये AIPI डैशबोर्ड जारी किया है। 
  • 174 देशों में सिंगापुर प्रथम स्थान पर रहा, जबकि भारत 72वें स्थान पर रहा। 
  • इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को अपनाने और एकीकृत करने की तैयारी के आधार पर 174 अर्थव्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया है। 

RIMPAC अभ्यास 

  • रिम ऑफ द पेसिफिक (RIMPAC) अभ्यास का 29वाँ संस्करण हवाई, अमेरिका में अपने उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। 
  • यह विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास है। 
  • भारत इस प्रमुख नौसैनिक आयोजन में भाग लेने वाले देशों में से एक है।