28-Oct-2024
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ऋण सीमा बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी गई है।
भारतीय अर्थव्यवस्था
चर्चा में क्यों?
छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को समर्थन देने के लिये एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ऋण सीमा बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी है। यह निर्णय केंद्रीय बजट 2024-25 के अनुरूप है और इसका उद्देश्य 'अनफंडेड को फंडिंग' के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
प्रमुख परिवर्तन:
- तरुण प्लस: 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक के ऋण के लिये एक नई श्रेणी, 'तरुण प्लस' शुरू की गई है।
- पात्रता: जिन उद्यमियों ने 'तरुण' श्रेणी के अंतर्गत पिछले ऋणों का सफलतापूर्वक भुगतान कर दिया है, वे 'तरुण प्लस' ऋण के लिये पात्र हैं ।
- गारंटी कवरेज: 20 लाख रुपए तक के ऋण को माइक्रो यूनिट्स के लिये क्रेडिट गारंटी फंड (CGFMU) के अंतर्गत कवर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारे में
- लॉन्च: वर्ष 2015
- उद्देश्य: गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु व्यवसायों को 10 लाख रुपए तक का आसान, संपार्श्विक-मुक्त सूक्ष्म ऋण ऋण उपलब्ध कराना।
- मुद्रा एक सरकारी संस्था है जो बैंकों, NBFC और MFI जैसी वित्तीय संस्थाओं को वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करती है।
- PMMY के अंतर्गत ऋण विकल्प:
- शिशु: ₹50,000 तक का ऋण
- किशोर: ₹50,000 से अधिक और ₹5 लाख तक का ऋण
- तरुण: ₹5 लाख से अधिक और ₹10 लाख तक का ऋण
- तरुण प्लस: 10 लाख से अधिक से ₹20 लाख तक का ऋण (अब विस्तारित)।