19-Mar-2025
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS)
विविध
चर्चा में क्यों?
- 17 मार्च 2025 को, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री और सड़क और परिवहन राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा के साथ, नई दिल्ली के संसद भवन के समन्वय हॉल में प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के लिये एक समर्पित मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
- इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में इंटर्नशिप के अवसरों की तलाश करने वाले युवाओं के लिये पहुँच को बढ़ाना और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।
PMIS ऐप की मुख्य विशेषताएँ:
- सहज ज्ञान युक्त इंटरफेस (Intuitive Interface): ऐप आसान पहुँच के लिये साफ डिज़ाइन और उपयोगकर्त्ता के अनुकूल नेविगेशन प्रदान करता है।
- आधार फेस ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Face Authentication): आधार-आधारित चेहरा पहचान का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों के लिये पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाता है।
- सरल नेविगेशन (Effortless Navigation): अभ्यर्थी स्थान, उद्योग आदि के आधार पर इंटर्नशिप के अवसरों को फ़िल्टर कर सकते हैं।
- पर्सनलाइज़्ड डैशबोर्ड (Personalized Dashboard): प्रत्येक उपयोगकर्त्ता के लिये अनुकूलित अनुभव प्रदान करता है।
- समर्पित सहायता टीम (Dedicated Support Team): उम्मीदवारों के लिये वास्तविक समय सहायता तक पहुँच।
- वास्तविक समय अलर्ट (Real-Time Alerts): नए इंटर्नशिप अवसरों के बारे में अद्यतन सूचनाओं के साथ उपयोगकर्त्ताओं को सूचित रखता है।
रेफरल प्रोग्राम
ऐप में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा शुरू किये गए रेफरल प्रोग्राम को भी एकीकृत किया गया है , जिससे उपयोगकर्त्ता इंटर्नशिप के लिये दूसरों को रेफर कर सकते हैं और पुरस्कार अर्जित कर सकते हैं। PMIS पोर्टल (वेब संस्करण) पर पंजीकृत उपयोगकर्त्ता भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS): परिचय
- बजट 2024-25 में घोषित PMIS का लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है।
- पायलट परियोजना (वित्त वर्ष 2024-25) 1.25 लाख अवसरों के साथ शुरू हुई, जिसका उद्देश्य 21-24 वर्ष की आयु के उन युवाओं को सशुल्क इंटर्नशिप (12 महीने) प्रदान करना है, जो न तो पूर्णकालिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और न ही रोज़गार प्राप्त कर रहे हैं।
- इंटर्न को ₹5,000 का मासिक वजीफा और ₹6,000 का एकमुश्त भत्ता मिलता है।