CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 24-Sep-2024

चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता (QUAD)

चर्चित हस्तियाँ

चर्चा में क्यों

डेलावेयर के क्लेमोंट स्थित श्री बिडेन के पूर्व विद्यालय आर्कमीयर एकेडमी में आयोजित अपनी छठी शिखर स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन , ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने अनेक परिणामों की घोषणा की

वर्तमान  शिखर सम्मेलन के परिणाम

  • क्वाड कैंसर मूनशॉट
    • यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर के कारण होने वाली मृत्यु की संख्या को कम करने हेतु  सार्वजनिक और निजी संसाधनों का लाभ उठाने का एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें प्रारंभिक रूप से गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
  • महामारी  से बचाव हेतु 
    • वर्ष 2024 में, क्वाड स्वास्थ्य सुरक्षा साझेदारी ,महामारी संबंधी तैयारियों के माध्यम से क्षेत्रीय लचीलेपन को आगे बढ़ाएगी
    • यह महामारी प्रतिक्रिया के लिये मानक संचालन प्रक्रिया विकसित करने की संभावना तलाश रहा है
  • एमपॉक्स
    • क्वाड का उद्देश्य क्लेड I और वर्तमान में चल रहे क्लेड II प्रकोपों ​​के जवाब में सुरक्षित एवं प्रभावी एमपॉक्स टीकों तक समान पहुँच  सुनिश्चित करने के प्रयासों का समन्वय करना है, जिसमें जहाँ उपयुक्त हो, निम्न व मध्यम आय वाले देशों में वैक्सीन निर्माण का विस्तार करना भी शामिल है
  • समुद्री सुरक्षा 
    • क्वाड ने इंडो-पैसिफिक में प्रशिक्षण के लिये समुद्री पहल (MAITRI) नामक एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय भागीदारों को IPMDA और अन्य क्वाड पहलों के उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने में मदद करना है। इस पहल का उद्देश्य उन्हें अपने जल क्षेत्रों की निगरानी करने, कानूनों को लागू करने और अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद करना है
  • क्वाड इंडो-पैसिफिक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क पायलट परियोजना का उद्देश्य संपूर्ण इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं के प्रति तीव्र और अधिक प्रभावी नागरिक प्रतिक्रिया को सुगम बनाना है
  • क्वाड सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखलाओं के लचीलेपन को मज़बूत करने के लिये सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला आकस्मिकता नेटवर्क सहयोग 
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  में सुधार 
    • देशों  ने स्थायी एवं अस्थायी दोनों सदस्यता श्रेणियों का विस्तार करके इसे और अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण, समावेशी व लोकतांत्रिक बनाने की तत्काल आवश्यकता को स्वीकार किया

QUAD के बारे 

  • यह भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अनौपचारिक रणनीतिक वार्ता मंच है
  • यह इन देशों को एक 'स्वतंत्र, खुले और समृद्ध' हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने एवं उसका समर्थन करने तथा चीन का मुकाबला करने हेतु एक साथ लाता है
  • क्वाड का  इतिहास
    • इसका प्रस्ताव सबसे पहले जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वर्ष 2007 में रखा था
    • हालाँकि, चीन के दबाव में ऑस्ट्रेलिया के पीछे हटने के बाद यह आगे नहीं बढ़ सका
    • अंततः 2017 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान एक साथ आए और इस “चतुर्भुज” गठबंधन का गठन किया
  • पहला शिखर सम्मेलन: 24 सितंबर 2021 को वाशिंगटन में।