करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

दो पनडुब्बी रोधी युद्धपोत

    «    »
 10-Sep-2024

    No Tags Found!

चर्चा में क्यों

भारतीय नौसेना ने कोचीन शिपयार्ड में दो एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) जहाज़ों को लॉन्च किया, जो आठ की शृंखला में चौथे और पाँचवें जहाज़ हैं। इन जहाज़ों के डिज़ाइन, निर्माण और डिलीवरी के लिये अनुबंध पर अप्रैल 2019 में रक्षा मंत्रालय तथा कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के बीच हस्ताक्षर किये गए थे, जिससे भारत की समुद्री रक्षा क्षमताओं में वृद्धि हुई।

जहाज़ों के बारे में

  • एक बार कमीशन हो जाने पर इन जहाज़ों का नाम INS मालपे और INS मुल्की रखा जाएगा
  • वे माहे श्रेणी के जहाज़ों का हिस्सा हैं, जिन्हें अभय श्रेणी के ASW कॉर्वेट्स की जगह लेने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • लंबाई: 78 
  • चौड़ाई: 11.36 
  • अधिकतम गति: 25 समुद्री मील
  • सहनशक्ति: 1,800 समुद्री मील
  • यह कम तीव्रता वाले समुद्री अभियान, बारूदी सुरंग बिछाने, खोज और बचाव मिशन चला सकता है।
  • यह जल के भीतर निगरानी के लिये स्वदेशी रूप से विकसित सोनार से सुसज्जित है।
  • प्रत्येक पोत में लगभग 12 मेगावाट की स्थापित प्रणोदन शक्ति है।

पनडुब्बी रोधी युद्ध उथले जल में चलने वाला जहाज़ (Anti-Submarine Warfare Shallow Water Craft- ASW-SWC)

  • यह विशेष एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) जहाज़ों का एक वर्ग है जिसे उथले तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों के लिये डिज़ाइन किया गया है
  • इन्हें भारतीय नौसेना के लिये कोचीन शिपयार्ड (CSL) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा बनाया जा रहा है
  • वे दुश्मन की पनडुब्बियों को निष्प्रभावी करने के लिये RBU-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर और दो हल्के टारपीडो-ट्यूब लॉन्चर से लैस हैं।
  • जहाज़
    • माहे वर्ग: माहे, मालवान, मंगरोल, मालपे, मुल्की 
    • अर्नाला वर्ग: अर्नाला, अंजदीप, अमिनी, एग्रे, एंड्रोथ