CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 29-Apr-2025

उड़ान योजना

विविध

चर्चा में क्यों? 

उड़ान (UDAN) योजना को आठ वर्ष पूरे हो गए हैं। 

उड़ान योजना क्या है? 

  • उड़ान योजना: परिचय 
    • यह योजना नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय हवाईअड्डे के विकास और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिये शुरू की गई थी। 
    • यह राष्ट्रीय नागरिक विमानन नीति 2016 का एक हिस्सा है। 
    • यह योजना 10 वर्ष की अवधि के लिये लागू है। 
  • उद्देश्य: 
    • भारत के दूरदराज़ और क्षेत्रीय क्षेत्रों तक हवाई संपर्क में सुधार करना। 
    • दूरस्थ क्षेत्रों का विकास तथा व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा देना तथा पर्यटन का विस्तार करना। 
    • आम लोगों को किफायती दरों पर हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना। 
    • विमानन क्षेत्र में रोज़गार सृजन।