करेंट अफेयर्स
Home / करेंट अफेयर्स
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
केंद्रीय गृह मंत्री ने साइबर अपराध रोकथाम के लिये चार नए प्लेटफॉर्म लॉन्च किये
« »11-Sep-2024
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के पहले स्थापना दिवस को संबोधित किया, साइबर अपराध की रोकथाम के लिये प्रमुख पहलों की शुरुआत की। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी शमन केंद्र (CFMC), संयुक्त साइबर अपराध जाँच के लिये समन्वय मंच, 'साइबर कमांडो' कार्यक्रम और संदिग्ध रजिस्ट्री का उद्घाटन किया। शाह ने कार्यक्रम के दौरान I4C के नए लोगो, विज़न और मिशन का भी अनावरण किया।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C)
- स्थापना: वर्ष 2018
- यह केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत गृह मंत्रालय की एक पहल है
- मिशन: साइबर अपराध की रोकथाम, पता लगाने, जाँच और अभियोजन के लिये एक प्रभावी ढाँचा तथा पारिस्थितिकी तंत्र बनाना।
- चार नए प्लेटफॉर्म
- साइबर धोखाधड़ी शमन केंद्र (CFMC): उन्नत तकनीकों और वित्तीय संस्थानों तथा अन्य हितधारकों के साथ समन्वय के माध्यम द्वारा साइबर धोखाधड़ी को कम करने एवं उसका समाधान करने के लिये समर्पित।
- साइबर कमांडो: एक प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन कर्मियों को साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये आवश्यक कौशल तथा ज्ञान से परिपूर्ण करना है। आने वाले 5 वर्षों में इनमें से लगभग 5000 तैयार हो जाएंगे।
- समन्वय प्लेटफार्म: एक संयुक्त साइबर अपराध जाँच सुविधा प्रणाली जिसे विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग और सूचना साझा करने की सुविधा के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- साइबर संदिग्ध रजिस्ट्री: साइबर अपराधों में शामिल होने के संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी रखने के लिये एक डेटाबेस।
- इसने साइबर दोस्त के तहत विभिन्न सोशल मीडिया हैंडलों पर एक प्रभावी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है।