04-Sep-2025
‘भारती’ पहल
विविध
चर्चा में क्यों?
एपीडा (APEDA) ने ‘भारती पहल’ (Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement- BHARTI) की शुरुआत की है।
भारती/BHARTI (Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement)
- उद्देश्य: 100 कृषि-खाद्य स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना तथा वर्ष 2030 तक एपीडा के 50 बिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्य का समर्थन करना।
- इसका उद्देश्य क्षयशीलता, गुणवत्ता, लॉजिस्टिक्स तथा स्थिरता में चुनौतियों का समाधान करना है।
- विशेषताएँ:
- यह पहल उच्च मूल्य वाले कृषि-खाद्य उत्पादों (जीआई-टैग प्राप्त, सुपरफूड, आयुष उत्पाद आदि) को लक्षित करती है।
- एआई , ब्लॉकचेन , आईओटी और ग्रि-फिनटेक का संवर्द्धन
- स्टार्टअप्स को निर्यात-तैयार समाधानों से जोड़ता है, जिससे उन्हें 3 महीने के एक्सलरेशन कार्यक्रम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में मदद मिलती है।
- आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया के अनुरूप।
- एपीडा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने तथा स्केलेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिये राज्य बोर्डों, विश्वविद्यालयों, IITs/NITs आदि के साथ साझेदारी करता है।
एपीडा (APEDA)कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) की स्थापना भारत सरकार द्वारा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1985 के अंतर्गत की गई थी।
|