CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 12-May-2025

ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण केंद्र

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन सुविधा का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया, जो रक्षा विनिर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी छलांग है।   

ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में  

  • प्रकार: सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल  
  • विकसितकर्त्ता: ब्रह्मोस एयरोस्पेस, भारत के DRDO और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम  
  • प्रक्षेपण क्षमता: भूमि, समुद्र और वायु आधारित  
  • मार्गदर्शन प्रणाली: फायर-एंड-फॉरगेट

 अगली पीढ़ी का ब्रह्मोस  

  • वज़न: 1,290 किग्रा (2,900 किग्रा से कम)  
  • हवाई क्षमता: सुखोई विमान 1 की जगह 3 मिसाइल ले जा सकता है  
  • उत्पादन तत्परता: एक वर्ष के भीतर वितरित होने की उम्मीद है