19-Mar-2025
ऑनलाइन आश्वासन निगरानी प्रणाली (OAMS)
भारतीय राजनीति
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने सरकारी आश्वासनों के प्रबंधन में ऑनलाइन आश्वासन निगरानी प्रणाली (OAMS) की भूमिका पर ज़ोर दिया।
OAMS: परिचय
- कार्यान्वयनकर्त्ता: संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA)
- उद्देश्य: OAMS एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे संसद में मंत्रियों द्वारा दिये गए आश्वासनों की निगरानी, निगरानी और पूर्ति सुनिश्चित करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- आश्वासन: ये सदन में प्रश्नों के उत्तर देने या बहस के दौरान मंत्रियों द्वारा दिये गए वादे या वचन होते हैं। ये तब दिये जाते हैं जब उस समय जानकारी उपलब्ध नहीं होती है, लेकिन इन्हें तीन महीने की अवधि के भीतर पूरा करना होता है।
- संसदीय कार्य मंत्रालय की भूमिका: संसदीय कार्य मंत्रालय को भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम, 1961 के अंतर्गत आश्वासनों के कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।