17-Jul-2025
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
विविध
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY)" को मंज़ूरी दी, जिसका उद्देश्य देशभर में कृषि उत्पादकता बढ़ाना तथा सतत् कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के बारे में
- घोषणा: प्रधानमंत्री की धन-धान्य कृषि योजना एक परिवर्तनकारी कृषि पहल है, जिसकी आधिकारिक घोषणा वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 में की थी।
- उद्देश्य: इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना और प्रवास को एक विकल्प बनाना है।
- लक्षित क्षेत्र: यह योजना 100 ऐसे ज़िलों के किसानों को समर्थन देने हेतु बनाई गई है, जो कम फसल उत्पादन और वित्तीय सहायता की सीमित पहुँच जैसी कृषि समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
- ADP पर आधारित: यह योजना वर्ष 2018 में शुरू किये गए आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम (ADP) से प्रेरित है और चयनित क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिये उसी मॉडल को अपनाएगी।
MCQ के माध्यम से तैयारीप्रश्न. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम पर आधारित है? (1) राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (2) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (3) आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम (4) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना उत्तर: (3) आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम |