21-May-2025

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

विविध

चर्चा में क्यों? 

दिल्ली मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट के रूफटॉप सौर पैनल (10,000 रुपए प्रति किलोवाट) स्थापित करने के लिये 30,000 रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है। यह दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू रूफटॉप सौर कार्यक्रम है, जिससे कुल सब्सिडी बढ़कर 1.08 लाख रुपए हो गई है। 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में 

  • 15 फरवरी, 2024 को शुरू की गई यह सरकारी योजना छत पर सौर पैनल स्थापना पर सब्सिडी देकर भारतीय घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करती है। 
  • सब्सिडी में सौर पैनल की लागत का 40% तक कवर किया जाता है। 
  • इसका उद्देश्य 1 करोड़ परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपए तक की बचत होगी। 
  • इस योजना से सरकार को हर साल बिजली की लागत में 75,000 करोड़ रुपए की बचत होने की संभावना है। 
  • 75,021 करोड़ रुपए के बजट के साथ यह वित्तीय वर्ष 2026-27 तक चलेगा।