08-Sep-2025

पूर्ण चंद्र ग्रहण और 'ब्लड मून'

भूगोल

चर्चा में क्यों? 

7 सितंबर, 2025 को पूर्ण चंद्रग्रहण घटित होगा, जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया से होकर गुज़रेगा और कॉपर-रेड (ब्लड मून) रंग का प्रतीत होगायह घटना वर्ष में प्रायः 2–3 बार घटित होती हैऐसा तब संभव होता है जब पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा पूर्णत: एक सीध में स्थित हो जाते हैं और सूर्य का प्रत्यक्ष प्रकाश चंद्रमा तक नहीं पहुँच पाता 

ब्लड मून 

  • पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा की लालिमा तांबेनुमा प्रतीत होती हैयह तब होता है जब सूर्य का प्रत्यक्ष प्रकाश पृथ्वी द्वारा अवरुद्ध हो जाता है और केवल पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुज़री हुई अपवर्तित एवं प्रकीर्णित किरणें चंद्रमा तक पहुँचती हैं 
  • वायुमंडल में नीली तरंगदैर्घ्य अधिक प्रकीर्णित होती हैं, जबकि लाल एवं नारंगी तरंगदैर्घ्य अपेक्षाकृत कम प्रकीर्णन के कारण चंद्रमा तक पहुँच जाती हैं, जिससे चंद्रमा गहरे लाल या लालिमायुक्त नारंगी रंग का प्रतीत होता है