01 फरवरी, 2024

करेंट अफेयर्स


    No Tags Found!
 01-Feb-2024

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 के शुभंकर- हिम तेंदुए 'शीन-ए शी' (शान) का अनावरण

  • शीन-ए शी या शान को खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर घोषित किया गया है।
  • क्षेत्र की परंपरा और जैवविविधता को ध्यान में रखते हुए खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर एक हिम तेंदुए को बनाया गया है।
  • इसका लोगो भारतीय तिरंगे और लद्दाख के प्रतीकों को एकीकृत करता है।

दिल्ली सरकार ने नई सौर नीति 2024 पेश की

  • दिल्ली सरकार ने नई सौर नीति 2024 पेश की है, जिसका उद्देश्य निवासियों के बीच सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देना है।यह नीति निवासियों को अपनी छतों पर सौर पैनल स्थापित करने की अनुमति देती है, जिससे वे बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।
  • निवासी शून्य बिजली बिल का लाभ उठा सकते हैं और अतिरिक्त सौर ऊर्जा को वापस ग्रिड में बेचकर भी आय अर्जित कर सकते हैं।
  • नई नीति में वर्ष 2027 तक दिल्ली में सौर ऊर्जा की 4500 मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।
  • इसका उद्देश्य आवासीय और वाणिज्यिक/औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिये बिजली बिल कम करके वायु प्रदूषण को कम करना तथा मुद्रास्फीति से निपटना है।

न्यूरालिंक ने पहली बार मानव में ब्रेन चिप प्रत्यारोपित किया

  • न्यूरालिंक स्टार्टअप ने अपने पहले मानव रोगी में मस्तिष्क प्रत्यारोपण स्थापित किया था।
  • न्यूरालिंक एलन मस्क द्वारा सह-स्थापित एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी है।
  • इसका मिशन ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) विकसित करना है जो रोगियों को पक्षाघात और कई प्रकार की न्यूरोलॉजिकल स्थितियों से उबरने में सहायता कर सकता है।
  • यह पार्किंसंस रोग और अल्ज़ाइमर रोग जैसे तंत्रिका संबंधी विकारों के इलाज में सहायता करता है।

धर्मेंद्र प्रधान ने MoE - AICTE इन्वेस्टर नेटवर्क इवेंट का उद्घाटन किया

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय - AICTE निवेशक नेटवर्क का उद्घाटन किया।
  • यह आयोजन AICTE और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (MIC) का सहयोग है।
  • इस नेटवर्क का लक्ष्य प्रारंभिक चरण के छात्रों या संकाय के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को महत्त्वपूर्ण वित्तीय सहायता, सलाह और रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने ARDB, RCS के कार्यालयों के लिये कम्प्यूटरीकरण योजना शुरू की

  • केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यों के सहकारी समिति के रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar of Cooperative Societies) और कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंकों (Agriculture and Rural Development Banks) के कंप्यूटरीकरण की योजना का शुभारंभ किया।
  • कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों (ARDB) की कम्प्यूटरीकरण परियोजना के तहत 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित ARDB की 1851 इकाइयों को कम्प्यूटरीकृत करने तथा उन्हें एक कॉमन नेशनल सॉफ्टवेयर के माध्यम से NABARD से जोड़ने का लक्ष्यरखा गया है।
  • यह पहल सामान्य लेखा प्रणाली और प्रबंधन सूचना प्रणाली के माध्यम से व्यावसायिक प्रक्रियाओं को मानकीकृत करके ARDB के संचालन, दक्षता, जवाबदेही तथा पारदर्शिता को बढ़ाने के लिये कार्य करती है
  • इसका उद्देश्य लेन-देन लागत को कम करना, किसानों को ऋण वितरण की सुविधा प्रदान करना और योजनाओं की बेहतर निगरानी तथा मूल्यांकन के लिये वास्तविक समय डेटा पहुँच को सक्षम करना है।