CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

15 मार्च, 2024

    «    »
 15-Mar-2024

    No Tags Found!

'अग्रे' और 'अक्षय' का लॉन्च

  • 13 मार्च, 2024 को ASW शैलो वॉटर क्राफ्ट (SWC) प्रोजेक्ट के 5वें और 6वें जहाज़, जिनका नाम क्रमशः 'अग्रे' एवं 'अक्षय' है, को कोलकाता में M/S GRSE में लॉन्च किया गया।
  • ये जहाज़ वर्तमान में भारतीय नौसेना के लिये कोलकाता में एम/एस गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा निर्माणाधीन हैं।
  • आठ ASW SWC जहाज़ों के निर्माण के अनुबंध पर 29 अप्रैल, 2019 को रक्षा मंत्रालय (MOD) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता के बीच हस्ताक्षर किये गए थे।
  • ASW SWC जहाज़ों की लंबाई 77.6 मीटर, चौड़ाई 105 मीटर, 900 टन का विस्थापन और 1800 NM से अधिक की क्षमता है।

नीति आयोग ने 'वोकल फॉर लोकल' लॉन्च किया

  • स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को सशक्त बनाने और ज़मीनी स्तर की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये, नीति आयोग ने 13 मार्च, 2024 को अपने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 'वोकल फॉर लोकल' पहल का उद्घाटन किया।
  • इस कार्यक्रम में नीति आयोग के CEO बी. वी. आर सुब्रमण्यम के साथ-साथ विभिन्न राज्यों और ब्लॉकों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  • यह पहल आकांक्षी ब्लॉकों में रहने वाले समुदायों के भीतर आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न करने, उन्हें सतत् विकास और समृद्धि की ओर ले जाने के लिये बनाई गई है।
  • इस समारोह के दौरान नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद द्वारा 'वोकल फॉर लोकल' पहल के एक घटक के रूप में 'आकांक्षा' के बारे में व्यक्तियों को जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री ने पीएम-सूरज पोर्टल लॉन्च किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पोर्टल 'प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार लाभ जनकल्याण' (पीएम-सूरज) का अनावरण किया।
  • यह पोर्टल ऋण सहायता प्रदान करने और हाशिये पर रहने वाले समुदायों के एक लाख उद्यमियों को सशक्त बनाने के प्रति सरकार के समर्पण का प्रतीक है।

विश्व किडनी दिवस 2024

  • विश्व किडनी दिवस एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरूकता पहल है जो किडनी स्वास्थ्य के महत्त्व को उजागर करने और पूरे विश्व में किडनी रोगों की बढ़ती चुनौती को संबोधित करने के लिये समर्पित है।
  • विश्व किडनी दिवस (World Kidney day) प्रत्येक वर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह 14 मार्च को मनाया गया।
  • 2024 विश्व किडनी दिवस अभियान का विषय सभी के लिये किडनी स्वास्थ्य - देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास तक समान पहुँच को आगे बढ़ाना है।
  • इस वर्ष विश्व किडनी दिवस की थीम है - ‘सभी के लिये किडनी स्वास्थ्य’( Kidney Health For All)।

उच्च स्तरीय समिति ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अपनी रिपोर्ट सौंपी

  • पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में देश में एक साथ चुनाव कराये जाने के संदर्भ में गठित उच्चस्तरीय समिति ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी।उल्लेखनीय है कि उच्चस्तरीय समिति का गठन 2 सितंबर, 2023 को किया गया था। हितधारकों व विशेषज्ञों के साथ व्यापक परामर्श करने और 191 दिनों के शोध के बाद 18,626 पृष्ठों वाली यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

कैबिनेट ने भारत और भूटान के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी दी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूटान फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (BFDA), स्वास्थ्य मंत्रालय, रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के बीच खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग के संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंज़ूरी दी।
  • भूटान फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (BFDA), स्वास्थ्य मंत्रालय, रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच कारोबार में सुगमता आएगी।
  • भारत से उत्पादों का निर्यात करते समय BFDA, FSSAI द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं के अनुपालन के प्रमाण के रूप में एक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जारी करेगा।
  • यह उपाय व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ाएगा और इसमें शामिल दोनों पक्षों के लिये अनुपालन लागत को कम करेगा।
  • इससे ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस को प्रोत्‍साहन मिलेगा और दोनों पक्षों के लिये अनुपालन लागत कम होगी।