CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

16 नवंबर, 2023

    «    »
 16-Nov-2023

    No Tags Found!

आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस में भाग लेंगे राजनाथ सिंह 

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक-प्लस (ASEAN Defence Ministers’ Meeting : ADMM-Plus) में भाग लेंगे।
  • इस महत्त्वपूर्ण बैठक के दौरान वह  क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर फोरम को संबोधित करेंगे।
  • इंडोनेशिया 16 से 17 नवंबर, 2023 तक ADMM-Plus के अध्यक्ष के रूप में अपनी राजधानी जकार्ता में इस बैठक की मेज़बानी करेगा।

IICA ने लीन कैंपस स्टार्टअप्स और WEICI इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान (Indian Institute of Corporate Affairs- IICA) और लीन कैंपस स्टार्टअप्स (ट्रस्ट) तथा भारतीय महिला उद्यमी अंतर्राष्ट्रीय चैंबर्स (WEICI) ने गुरुग्राम के मानेसर में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • IICA और लीन कैंपस स्टार्टअप्स तथा WEICI इंडिया का सहयोगात्मक उद्देश्य कॉर्पोरेट व महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना तथा विविध कार्यबल की प्रभावी स्थापना एवं प्रबंधन में उनके ज्ञान, कौशल व दक्षताओं को बढ़ना है। 
  • IICA के साथ साझेदारी में लीन कैंपस स्टार्टअप्स महिला उद्यमियों और छात्रों के लिये कार्यक्रम आयोजित करेगा। 

रूस और भारत के बीच इग्ला (Igla ) वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति एवं उत्पादन पर समझौता

  • रूस और भारत ने हाथ से पकड़ी जाने वाली विमान भेदी मिसाइल इग्ला-एस मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) की आपूर्ति एवं उत्पादन के लिये एक समझौता किया है।
  • इग्ला-एस (Igla-S) को विशेष रूप से कम उड़ान वाले विमानों तथा हेलीकॉप्टरों का मुकाबला करने के लिये डिज़ाइन किया गया है। 500 मीटर से 6000 मीटर तक की रेंज और 10 मीटर से 3500 मीटर तक की ऊँचाई पर हमला करने की क्षमता के साथ, यह प्रणाली "दागो तथा भूल जाओ" (fire-and-forget) के सिद्धांत पर काम करती है।
  • इस उन्नत विमान भेदी मिसाइल का निर्यात रूसी रक्षा निर्यात एजेंसी, रोसोबोरोनेक्सपोर्ट (Rosoboronexport) द्वारा किया जाता है।

भारत की थोक महंगाई दर में गिरावट जारी

  • भारत में थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index- WPI) आधारित मुद्रास्फीति दर में गिरावट जारी है, जो अक्तूबर में तीन महीने के निचले स्तर -0.52% पर पहुँच गई।
  • यह अपस्फीति (deflation) का लगातार सातवाँ महीना है, जिसमें निरंतर नकारात्मक रुझान में कई कारकों का योगदान शामिल है।

फेडरल बैंक की शाखा फेडफिना, इरेडा को IPO लाने के लिये सेबी से मिली मंज़ूरी

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सेबी (Securities and Exchange Board of India- SEBI) ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (Initial Public Offerings- IPOs)  के माध्यम से धन जुटाने के लिये चार कंपनियों - फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना), भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA), ईपैक ड्यूरेबल और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को मंज़ूरी दे दी है। 
  • इन कंपनियों के इक्विटी शेयर BSE (पूर्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों पर सूचीबद्ध होने के लिये तैयार हैं।