CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

18 मई, 2023

    «    »
 18-May-2023

    No Tags Found!

विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस-2023

  • प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day - WTISD) मनाया जाता है।
  • वर्ष 1969 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) की स्थापना को स्वीकार करने और दूरसंचार एवं सूचना समाज के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये आधिकारिक तौर पर इस महत्त्वपूर्ण दिन की स्थापना की गई थी।
  • इस वर्ष के लिये विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस कार्यक्रम “सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना” विषय पर केंद्रित है।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के मुख्यालय में किया गया।

भूपेंद्र यादव ने मोबाइल एप्लिकेशन 'मेरी लाइफ' लॉन्च किया

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा मोबाइल एप्लिकेशन "मेरी लाइफ" (माय लाइफ)  लॉन्च किया गया।
  •  यह ऐप जीवन की अवरधारणा से प्रेरित है जिसकी परिकल्पना COP 26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसमें विचारहीन और व्यर्थ उपभोग के बजाय सचेत एवं सुविचारित उपयोग पर बल दिया गया है।
  •  मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिये जीवन शैली) की शुरूआत प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर, 2022 को केवडिया, गुजरात में की थी। इस पहल का उद्देश्य सरल कार्यों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन लाने पर ध्‍यान केन्द्रित करना है।
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राष्ट्रीय स्तर पर मिशन लाइफ के समन्वय और कार्यान्वयन के लिये ज़िम्मेदार है।

पंजाब की परंपरागत मार्शल आर्ट, गतका को 2023 के राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जाएगा

  • गतका एक परंपरागत मार्शल आर्ट है, जिसका राष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्त्व होने के कारण इसे आधिकारिक तौर पर 37वें राष्ट्रीय खेलों-2023 में शामिल किया गया है। इसका आयोजन इस वर्ष अक्तूबर में गोवा में किया जाएगा।
  • भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), गोवा सरकार के सहयोग से, इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन के दौरान कुल 43 श्रेणियों के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा।

केरल सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (MGNREGS) के लिये एक कल्याण कोष शुरू किया

  • केरल सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (MGNREGS) के श्रमिकों के लिये विशेष रूप से एक कल्याण कोष शुरू किया जो देश में अपनी तरह की प्रथम पहल है।
  • इस पहल में, 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले श्रमिक पेंशन के पात्र होंगे और फंड अन्य लाभों के साथ-साथ चिकित्सा उपचार, शिक्षा तथा विवाह जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

भारत और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से "50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम" का शुभारंभ किया 

  • भारत और बांग्लादेश के बीच 50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम में भागीदार रही 10 स्टार्टअप कंपनियों के प्रारंभिक दल ने ढाका से वापसी करते हुए भारत की अपनी पाँच दिवसीय यात्रा सफलतापूर्वक समाप्त कर ली है।
  • ये स्टार्ट-अप ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा, शिक्षा और कौशल विकास के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता हैं।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य बांग्लादेश से 50 स्टार्ट-अप और भारत से 50 स्टार्ट-अप के बीच सहयोग, ज्ञान साझा करने और व्यापार विस्तार की सुविधा प्रदान करना है। यह साझेदारी, अनुभवों और ज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ ही युवाओं और उद्यमशीलता सहयोग को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करता है।
  •  हाल ही में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी। 

दिल्ली में आठवीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्घाटन

  • दिल्ली में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आठवीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्घाटन किया।
  • यह आयोजन पुराने पेंशन संबंधी मामलों को सुलझाने पर केंद्रित रहा।
  • इस विभाग ने पहले ऐसी सात अदालतों का आयोजन किया है, जिसमें 24,218 मामलों को चिन्हित किया गया और उनमे से 17,235 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया।
  • सरकार के पारदर्शिता, डिजिटलीकरण व कुशल सेवा वितरण के लक्ष्यों के साथ तालमेल बिठाने के लिये विभाग ने भविष्य प्लेटफॉर्म प्रस्तुत किया है। यह प्लेटफॉर्म पेंशन प्रसंस्करण तथा  भुगतान के एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करता है , व प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करता है।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस, 2023

  • प्रत्येक वर्ष 16 मई को ,डेंगू के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और निवारक उपायों को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने औपचारिक रूप से इस वार्षिक अनुष्ठान की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य जनता को रोग और इसकी रोकथाम के बारे में शिक्षित करना है। इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस का विषय "फाइट डेंगू, सेव लाइव्स" है।

पेटीएम ने भावेश गुप्ता को अध्यक्ष और COO  नियुक्त किया

  • भावेश गुप्ता को पेटीएम की मूल कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer- COO) के रूप में नियुक्त किया गया है। भावेश गुप्ता, जो पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर थे, अब पेटीएम के अंतर्गत कई क्षेत्रों के निरक्षण में भूमिका निभाएंगे।
  • इसमें ऋण का वितरण, बीमा, ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान, उपभोक्ता भुगतान के साथ-साथ प्रमुख पहल जैसे उपयोगकर्त्ता विकास, परिचालन ज़ोखिम प्रबंधन, धोखाधड़ी ज़ोखिम प्रबंधन एवं अनुपालन शामिल हैं। भावेश गुप्ता सीधे पेटीएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा को रिपोर्ट करेंगे।