CUET (UG) Offline Final Answer Key   |   CUET (UG) Online Final Answer Key




करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

19 फरवरी, 2024

    «    »
 19-Feb-2024

    No Tags Found!

विश्व मानव आत्मा दिवस 2024

  • विश्व मानव आत्मा दिवस प्रतिवर्ष 17 फरवरी को मनाया जाता है।
  • इस दिन की स्थापना पहली बार 2003 में एक शांति कार्यकर्त्ता और लेखक माइकल लेवी द्वारा की गई थी।
  • इस दिन का उद्देश्य सकारात्मकता, लचीलापन और अदम्य मानवीय भावना या शक्ति को बढ़ावा देना है जो साहस एवं दृढ़ संकल्प के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिये हर किसी के भीतर निहित है।

NutriAIDE ऐप

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन और ऑग्सबर्ग यूनिवर्सिटी, जर्मनी ने NutriAIDE मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
  • यह ऐप एआई-आधारित फोटो पहचान, खाद्य सामग्री ट्रैकिंग और पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन के माध्यम से स्वस्थ एवं सतत् पोषण को बढ़ावा देती है।

भारत और कोलंबिया ने डिजिटल सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

  • भारत और कोलंबिया ने डिजिटल रूपांतरण के लिये जनसंख्‍या स्‍तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधान को साझा करने के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये हैं।
  • यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा कोलंबिया के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय के बीच हस्ताक्षरित किया गया था।
  • एमओयू का उद्देश्य भारत के ओपन-सोर्स डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को साझा करके डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना (विशेष रूप से इंडिया स्टैक सॉल्यूशंस पर ध्यान केंद्रित करना) है।

वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस 2024

  • वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस प्रत्येक वर्ष 17 फरवरी को मनाया जाता है।
  • इस दिन का उद्देश्य पर्यटन लचीलेपन के बारे में अधिक ज़ागरूकता उत्पन्न करना है।
  • पर्यटन लचीलापन एक पारिस्थितिक या पर्यावरणीय आपदा के बाद स्थिरता में सुधार करने का एक तरीका और पर्यटन प्रेरित तनाव से संभावित वसूली के रूप में सतत् विकास का विकल्प प्रदान करता है।

रविचंद्रन अश्विन एलीट 500 टेस्ट विकेट क्लब में शामिल हुए

  • राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना 500वाँ टेस्ट विकेट लिया।
  • वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

LIC ने बच्चों के लिये अमृतबल लॉन्च किया

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बच्चों के लिये अमृतबल पॉलिसी लॉन्च की है।
  • यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविज़ुअल्स, सेविंग, जीवन बीमा योजना है
  • पॉलिसी में एंट्री के समय न्यूनतम आयु 30 दिन है और अधिकतम आयु 13 वर्ष है। मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
  • सिंगल प्रीमियम के लिये न्यूनतम पॉलिसी अवधि 5 वर्ष और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के लिये 10 वर्ष है। सीमित और सिंगल प्रीमियम भुगतान के लिये अधिकतम पॉलिसी अवधि 25 वर्ष है।