04-Jun-2025

DHRUVA नीति

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

  • डाक विभाग (DoP) ने राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल एड्रेस डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) DHRUVA के लिये नीतिगत रूपरेखा जारी की है। 

DHRUVA: परिचय 

  • DHRUVA का लक्ष्य जियो-कोडेड फ्रेमवर्क का उपयोग करके भारत के प्रत्येक घर को एक अद्वितीय डिजिटल पता प्रदान करना है। 
  • इसे कुशल शासन और सेवा वितरण के लिये आधारभूत ढाँचे के रूप में विकसित किया जा रहा है। 

संरचना 

  • DIGIPIN  (डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर) 
    • अक्षांश और देशांतर पर आधारित 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड। 
    • पूरे देश में एक समान 4x4 मीटर ग्रिड का उपयोग करके विकसित किया गया। 
  • डिजिटल एड्रेस परत
    • DIGIPIN पर निर्मित सहमति-आधारित प्रणाली। 
    • उपयोगकर्त्ताओं को अपने स्थान के लिये कस्टम पता लेबल बनाने की अनुमति देता है। 

लाभ 

  • नागरिकों के लिये : राशन, सरकारी योजनाओं और आपातकालीन सेवाओं तक सरल पहुँच। 
  • निजी क्षेत्र के लिये 
    • उन्नत ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सटीकता। 
    • बैंकों, NBFC और दूरसंचार कंपनियों के लिये आसान पता सत्यापन। 
  • शासन के लिये 
    • अधिक प्रभावी योजना लक्ष्यीकरण और शहरी नियोजन। 
    • वंचित क्षेत्रों में बेहतर पहुँच। 

MCQ के माध्यम से तैयारी 

प्रश्न: DHRUVA का मुख्य उद्देश्य क्या है? 

(1) ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन की निगरानी करना। 
(2) भारत के हर घर को जियो-कोडेड डेटा का उपयोग करके एक अद्वितीय डिजिटल पता प्रदान करना। 
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना। 
(4) प्रत्येक नागरिक को एक डिजिटल पहचान पत्र प्रदान करना। 

उत्तर: (2) भारत में प्रत्येक घर को जियो-कोडेड डेटा का उपयोग करके एक अद्वितीय डिजिटल पता प्रदान करना।