07-Mar-2025

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)

विविध

PMMVY क्या है?  

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत वर्ष 2017 में शुरू की गई PMMVY एक केंद्र प्रायोजित योजना है जो पात्र गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मातृत्व लाभ प्रदान करती है। हालाँकि, सरकारी कर्मचारी और समान लाभ पाने वाली महिलाएँ इससे बाहर राखी गईं हैं।  

उद्देश्य एवं लाभ  

  • मातृ पोषण, संस्थागत प्रसव और वित्तीय स्थिरता का समर्थन करना।  
  • बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करके लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है।  
  • वित्तीय सहायता  
  • पहला बच्चा: PMMVY के तहत ₹5,000 + जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत अतिरिक्त लाभ (~ ₹6,000 कुल)।  
  • दूसरा बच्चा (केवल लड़की होने पर): कन्या भ्रूण हत्या को हतोत्साहित करने के लिये ₹6,000।  

चिंताएँ  

  • सीमित कवरेज: NFSA वर्ष 2013 का उल्लंघन, जो सार्वभौमिक मातृत्व लाभ को अनिवार्य बनाता है, क्योंकि यह लाभ को पहले दो बच्चों (दूसरा केवल लड़की होने पर) तक सीमित करता है।  
  • घटती पहुँच: कवरेज 36% (2019-20) से घटकर 9% (2023-24) हो गई।  
  • कार्यान्वयन में बाधाएँ: आधार कार्ड से लिंक्ड सत्यापन संबंधी मुद्दे, जटिल अनुप्रयोग और बार-बार सॉफ्टवेयर विफलताएँ, विशेष रूप से गरीब और डिजिटल रूप से निरक्षर महिलाओं के लिये पहुँच में बाधा उत्पन्न करती हैं।  

 NFSA 2013 के अंतर्गत मातृत्व लाभ  

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाकर खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करता है।  

  • मातृत्व लाभ  
  • सभी गर्भवती महिलाएँ (औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों को छोड़कर) प्रति बच्चा ₹6,000 पाने की हकदार हैं।  
  • पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आराम सुनिश्चित करता है, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिये महत्त्वपूर्ण है।